69वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट-भारत को 11 पदक

  • बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में आयाोजित 69वें स्ट्रांड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2018 में भारतीय बॉक्सर ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।
  • इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल 11 पदक जीते। इनमें छह पदक महिलाओं ने जबकि पांच पदक पुरुष मुक्केबाजों ने जीते।
  • भारत ने जो 11 पदक जीते, उनमें 2 दो स्वर्ण, तीन रजत व 6 कांस्य पदक शामिल है।
  • 75 किलोग्रम वजन में विकास कृष्णन ने स्वर्ण पदक जीता। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित किया गया, जो कि किसी भारतीय मुक्केबाज के लिए प्रथम उपलब्धि है।
  • भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक अमित पंघाल ने 49 किलोग्राम श्रेणी में जीता।
  • मैरी कॉम, सीमा पूनिया व गौरव सोलंकी ने रजत पदक जीता।
  • मीना कुमारी देवी, एल- सरिता देवी, एस-बूरा व बी- कचारी ने कांस्य पदक जीता।
  • यह टूर्नामेंट बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में 18-26 फरवरी, 2018 के बीच आयोजित हुआ।




Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *