23वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन 9-23 फरवरी, 2018 के बीच दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में हुआ।
- दक्षिण कोरिया में पहली बार शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन किया गया।
- 24वें शीतकालीन ओलंपिक खेल वर्ष 2022 में बीजिंग में आयोजित होंगे। 22वें शीतकालीन ओलंपिक खेल रूस के सोचि में आयोजित हुआ था।
- प्योंगचांग ओलंपिक समापन समारोह में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाई-इन के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी शामिल हुयीं।
- प्योंगचांग ओलंपिक में रिकॉर्ड 92 देशों के 2,920 एथलीटों ने भाग लिया।
- इसका मोटो थाः पैशेन, कनेक्टेड (हांदोएन यिओजियोंग)
- शपथः प्योंगचांग ओलंपिक की शपथ थी, ‘मो ता बम’।
- शुभंकरः प्योंगचांग ओलंपिक का शुभंकर था_ सूहोरांग (सफेद बाघ)
- नॉर्वे ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक में सबसे ज्यादा 39 पदक जीते जिसमें 14 स्वर्ण और इतने ही रजत के अलावा 11 कांस्य पदक शामिल थे।
- जर्मनी ने 14 स्वर्ण, दस रजत और सात कांस्य के साथ कुल 31 पदक अपने नाम किए और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहा।
- कनाडा कुल 29 पदकों के साथ तीसरे और मेजबान दक्षिण कोरिया इस आयोजन में नया मुकाम हासिल किए और कुल 17 पदकों के साथ सातवें स्थान पर रहा।
- उत्तर कोरिया के 22 एथलीटों इसमें शामिल जरूर हुये पर उसे कोई पदक हासिल नहीं हो सका।
- ओलंपिक खेल के अंतिम दिन नॉर्वे को महिलाओं की 30 किलोमीटर क्रॉस कंट्री स्कीइंग में मारित बोर्ज्जेन ने सुनहरी सफलता दिलाई और अपने देश को अंक तालिका में शीर्ष पर बनाए रखा। 37 साल की बोर्ज्जेन शीतकालीन ओलंपिक इतिहास की सबसे सफल महिला एथलीट हैं।
- बॉबस्लेड पुरुष टीम फाइनल में जर्मनी ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि कर्लिग में स्वीडन की महिला टीम ने सुनहरी सफलता के साथ अपने ओलंपिक अभियान की समाप्ति की।
- रूस के ओलंपिक एथलीट (ओएआर) की टीम ने जर्मनी को सडेन डेथ में 4-3 से हराकर शीतकालीन ओलंपिक के पुरुष आइस हॉकी में स्वर्ण पदक हासिल किया। रूस के क्रिरिल काप्रजोव ने अतिरिक्त समय में गोल दागा और अपनी टीम को चौंपियन बना दिया।
- भारत: भारत के दो एथलीटों ने दो खेल प्रतिस्पर्धाओं क्रॉस कंट्री स्कीइंग व लुग में हिस्सा लिया परंतु इन्हें कोई पदक हासिल नहीं हुआ। जगदीश सिंह ने क्रॉस कंट्री स्कीइंग में तथा शिवा केशवन ने लुग में हिस्सा लिया।
पदक तालिका
- देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
- नॉर्वे 14 14 11 39
- जर्मनी 14 10 7 31
- कनाडा 11 8 10 29
- यूएसए 9 8 6 23
- नीदरलैंड 8 6 6 20
Thank you this is very helpful article thank you