21वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन 2018, हैदराबाद

  • भारत सरकार का प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रलय एवं तेलंगाना सरकार के साथ मिल कर तेलंगाना के हैदराबाद में 26-27 फरवरी, 2018 को ई-गवर्नेंस पर 21वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।
  • केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री श्री वाई-एस-चौधरी ने 26 फरवरी को सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की।
  • थीमः इस वर्ष के सम्मेलन की थीम है ‘त्वरित विकास के लिए प्रौद्योगिकी।’
  • विषयः उपयोगकर्ता अनुभव का निर्माण, सार्वभौमीकरण एवं प्रतिकृति, ई-गवर्नेंस का प्रशासन, ई-गवर्नेंस अच्छे एवं बुरे प्रचलन, उभरती प्रौद्योगिकियां इत्यादि विषयों पर चर्चा हो रही हैं।

सम्मेलन के बारे में

  • भारत सरकार, राज्य सरकारों के सहयोग से वर्ष 1997 से इस सम्मेलन का आयोजन विभिन्न प्रांतों में करती रही है।
  • यह सम्मेलन एक ऐसे मंच का कार्य करता है जिसमें प्रशासनिक सुधारों के सचिव, राज्य सरकारों के सूचना प्रौद्योगिकी के सचिव, केंद्र सरकार के आईटी प्रबंधक, सॉफ्रटवेयर सॉल्यूशन प्रदाता, उद्योग आदि भाग लेते हैं, आपस में बातचीत करते हैं, विचारों का आदान प्रदान करते हैं, संबंधित मुद्वों, समस्याओं पर चर्चा करते हैं और विभिन्न सॉल्यूशन संरचनाओं का विश्लेषण करते हैं।



Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *