सिनेमा की दुनिया में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के सर्वोत्कृष्ट योगदान को सराहते हुए 20 नवंबर, 2021 को गोवा में आयोजित 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में दो बार सांसद रह चुकीं और हिंदी सिनेमा की इस दिग्गज अभिनेत्री, नृत्यांगना, निर्माता एवं निर्देशक को ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
- हेमा मालिनी का जन्म तमिलनाडु में हुआ था और उन्होंने वर्ष 1963 में तमिल फिल्म ‘इधु साथियाम’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने वर्ष 1968 में फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ की मुख्य अभिनेत्री के रूप में हिंदी सिनेमा में अपनी धमाकेदार शुरुआत की थी। उसके बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने शोले, सीता और गीता, सत्ते पे सत्ता एवं बागबान जैसी 150 से भी अधिक फिल्मों में अभिनय किया।
- विख्यात गीतकार एवं केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रसून जोशी को भी ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा जाएगा। श्री प्रसून जोशी 52वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के समापन के दिन यह अवार्ड ग्रहण करेंगे।
- श्री प्रसून जोशी गीतकार होने के साथ-साथ कवि, लेखक, पटकथा लेखक, संचार विशेषज्ञ और विज्ञापन गुरु भी हैं। वह वर्तमान में सीबीएफसी के अध्यक्ष, और मैक्केन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया के चेयरमैन (एशिया) एवं सीईओ हैं।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM