एबीटीओ (ABTO) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने 10 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से एबीटीओ (ABTO: एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

  • बिहार के बोधगया में 10-12 दिसंबर 2020 तक तीन दिवसीय एबीटीओ सम्मेलन का पर्यटन मंत्रालय की साझेदारी में आयोजन किया जा रहा है।
  • इस मौके पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में बौद्ध पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इस दिशा में बीते छह वर्षों में किए गए सरकारी उपायों पर रोशनी डालते हुए उन्होंने स्वदेश दर्शन योजना और प्रसाद योजना का उल्लेख किया।
  • उन्होंने कहा कि बौद्ध स्थलों के विकास के लिए मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत 350 करोड़ रुपये और प्रसाद योजना के तहत 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूरी की है।
  • अन्य कदमों का उल्लेख करते हुए, मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश के सांची स्मारक में सिंहली भाषा में और श्रावस्ती व सारनाथ में चीनी भाषा में संकेतकों को लगाया गया है।
  • मंत्री ने आगे कहा कि हमने तय किया है कि जहां कहीं भी किसी एक देश से आने वाले पर्यटकों की संख्या एक लाख से ज्यादा है, वहां पर उनकी सुविधा और सहूलियत के लिए उनकी भाषा में संकेतक लगाए जाएंगे.

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *