क्या: संचार क्रांति योजना
कहाँ: छत्तीसगढ़
क्यों: महिलाओं को स्मार्ट फोन
- छत्तीसगढ़ सरकार ‘संचार क्रांति योजना’ (Sanchar Kranti Yojana-SKY) के तहत राज्य की महिलाआें एवं कॉलेज छात्रों को स्मार्ट फोन प्रदान करेगी।
राज्य सरकार की इस योजना के तहत 44 लाख से अधिक स्मार्टफोन ग्रामीण क्षेत्र के परिवार की मुखिया महिलाओं को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा शहर के गरीब परिवारों की 5,60,000 मुखिया महिलाओं तथा 4 लाख से अधिक कॉलेज के लड़के व लड़कियों को भी स्मार्टफोन दिये जाएंगे। - राज्य सरकार के मुताबिक आज के दौर में स्मार्टफोन सामाजिक-आर्थिक उत्थान व सशक्तीकरण का एक प्रमुख माध्यम हो गया है। ऐसे में इसके जरिये महिला सशक्तीकरण की परिकल्पना की जा सकती है। राज्य के बस्तर की ग्रामीण महिलाएं इस स्कीम से ज्यादा लाभान्वित होंगी।
- ज्ञातव्य है कि राज्य की रमण सिंह सरकार द्वारा, जो कि 7 दिसंबर, 2003 से लगातार सत्ता में है, स्मार्टफोन प्रदान करने की ‘संचार क्रांति योजना’ की मंजूरी 23 अगस्त, 2017 को दी गई थी। अब इसके क्रियान्वयन की योजना पर काम किया जा रहा है।
- इस योजना के तहत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की डिजिटल डिवाइड को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
- इस योजना के तहत 55 लाख स्मार्टफोन वितरित किये जाने की योजना है।
- राज्य सरकार इस योजना के माध्यम से पिछ़ड़े क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने को सोच रही है। राज्य में मोबाइल पहुंच महज 29-15 प्रतिशत है जो कि देश में सबसे कम है।
- स्मार्टफोन वितरण का कार्य मार्च 2019 तक संपन्न करने का लक्ष्य रखा गया है।
- सरकार के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती माओवादी हिंसा से प्रभावित क्षेत्रें में स्मार्टफोन पहुंचाने की होगी जहां मोबाइल टॉवर लगाना दुष्कर कार्य होगा।