नासा के पार्कर सोलर प्रोब ने 5 जुलाई, 2020 को धूमकेतु नियोवाइज़ (NEOWISE) के एक अनोखे दृश्य को कैप्चर किया।
इस धूमकेतु की खोज नासा के नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट वाइड-फील्ड इन्फ्रारेड सर्वे एक्सप्लोरर यानि नियोवाइज़ ने 27 मार्च, 2020 को की थी। तब से, इस धूमकेतु जिसे C / 2020 F3 NEOWISE या नियोवाइज़ नाम से भी जाना जाता है, को नासा के कई अंतरिक्ष यान द्वारा देखा गया है।
यह 22 जुलाई 2020 को पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचेगा। इस दिन, धूमकेतु, जिसे अपनी कक्षा के चारों ओर एक चक्कर पूरा करने में 6,800 साल लगते हैं, पृथ्वी की बाहरी कक्षा को पार करते हुए 64 मिलियन मील या 103 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर होगा।
क्या है धूमकेतु: नासा के अनुसार धूमकेतु (comet) जमे हुए गैसों, चट्टान और धूल के कॉस्मिक स्नोबॉल हैं जो सूर्य की परिक्रमा करते हैं। जब जमे हुए होते हैं, तो वे एक छोटे शहर के आकार के होते हैं। जब धूमकेतु की कक्षा इसे सूर्य के करीब लाती है, तो यह गर्म हो जाती है और धूल और गैसों को एक विशाल चमक वाले सिर में बदल देती है जो कि अधिकांश ग्रहों से बड़ा होता है।
Source: NASA