निखिल श्रीवास्तव को गणित का प्रतिष्ठित ‘माइकल एवं शीला हेल्ड पुरस्कार’ 2021

युवा भारतीय गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को गणित का प्रतिष्ठित ‘माइकल एवं शीला हेल्ड पुरस्कार’ 2021 (Michael and Sheila Held Prize ) का विजेता घोषित किया गया है।

  • निखिल श्रीवास्तव वर्तमान में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में गणित के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
  • निखिल लंबे समय से कैडिसन-सिंगर समस्या (Kadison-Singer problem) और रामानुज ग्राफ (Ramanujan graphs) पर अनुत्तरित सवालों को हल करने के लिए काम कर रहे हैं। उनको दो अन्य लोगों के साथ यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के अनुसार कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के निखिल श्रीवास्तव, इकोल पॉलिटेक्निक फेडरल डी लॉसाने (ईपीएफएल) के एडम मार्कस और येल विश्वविद्यालय के डैनियल एलन स्पीलमैन को 2021 का माइकल एवं शीला हेल्ड पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
  • पुरस्कार में पदक और 1,00,000 अमेरिकी डॉलर शामिल हैं।
  • निखिल श्रीवास्तव, मार्कस और स्पीलमैन ने कैडिसन-सिंगर समस्या और रामानुजन ग्राफ से जुड़े लंबे समय से अनुत्तरित सवालों को हल किया है। इस प्रक्रिया में रैखिक बीजगणित, बहुपदीय ज्यामिति और ग्राफ सिद्धांत के बीच एक गहरे नए संबंध का पता लगाया गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *