प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार (CERAWeek Global Energy and Environment Leadership Award ) से सम्मानित किया जायेगा।
- सेरावीक की स्थापना 1983 में डॉक्टर डैनियल येरगिन ने की थी।
- 1983 से ही इसे हर साल ह्यूस्टन में आयोजित किया जा रहा है और इसे दुनिया के प्रतिष्ठित वार्षिक ऊर्जा मंच के रूप में जाना जाता है
- सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार-2016 में शुरू किया गया था।
- यह वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के भविष्य के बारे में नेतृत्व की प्रतिबद्धता तथा ऊर्जा पहुंच, सामर्थ्य और पर्यावरणीय प्रबंधन के लिए समाधान तथा नीतियों की पेशकश को मान्यता देता है।