स्कॉटिश लेखक डगलस स्टुअर्ट ने जीता 2020 का बुकर पुरस्कार

स्कॉटिश लेखक डगलस स्टुअर्ट (Douglas Stuart) ने फिक्शन के लिए 2020 का बुकर पुरस्कार (Booker Prize) जीता है।

  • इस बार पुरस्कार के लिए छह लेखक शॉर्टलिस्ट किये गए गए थे, जिनमें भारतीय मूल के लेखक अवनी दोशी की ‘बर्नट शुगर’ भी शामिल थीं ।
  • डगलस स्टुअर्ट ने अपने डेब्यू उपन्यास ‘शुगी बैन’ (Shuggie Bain) के लिए पुरस्कार जीता, जिसमें 1980 के दशक में ग्लासगो में माँ की नशे की लत के बीच बड़े होते एक लड़के के बारे में बताया गया है।
  • £ 50,000 वाला बुकर पुरस्कार, जिसे पहली बार 1969 में प्रदान किया गया था, को अंग्रेजी में लिखे गए कथा साहित्य के लिए प्रमुख पुरस्कारों में से एक माना जाता है।
  • बुकर पुरस्कार किसी भी देश के लेखक द्वारा अंग्रेजी में लिखे गए उपन्यास के लिए प्रदान किया जाता है।
  • पूर्व विजेताओं की सूची में पिछले पांच दशकों के साहित्यिक दिग्गजों में से कई शामिल हैं जैसे कि आइरिस मर्डोक से लेकर सलमान रुश्दी, काज़ुओ इशिगुरो से हिलेरी मेंटल तक।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *