कार्बन डाइऑक्साइड को रसायन एवं ईंधन में बदलने वाले एक वाणिज्यिक समाधान विकसित करने के लिए बेंगलूरु के एक स्टार्टअप को प्रौद्योगिकी विकास बोर्ड (टीडीबी) ने वर्ष 2021 का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया है।
- जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर) में इनक्यूबेट किए गए एक स्टार्टअप ‘ब्रीद एप्लाइड साइंसेज’ ने कार्बन डाइऑक्साइड को मेथनॉल एवं अन्य रसायनों में बदलने के लिए एक कुशल उत्प्रेरक एवं कार्यप्रणाली विकसित की है।
- इस स्टार्टअप ने कोयला एवं प्राकृतिक गैस आधारित बिजली उत्पादन क्षेत्र, इस्पात उद्योग, सीमेंट उद्योग और रासायन उद्योग सहित विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न मानवजनित कार्बन डाइऑक्साइड से रसायन एवं ईंधन के उत्पादन को बढ़ाने और सीसीयूएस (कार्बन कैप्चर, यूटिलाइजेशन एंड सीक्वेस्ट्रेशन) में शामिल विभिन्न घटकों को एकीकृत करने के लिए प्रक्रिया इंजीनियरिंग में सुधार किया है ताकि ग्लोबल वार्मिंग के कारण पर्यावरण संबंधी समस्याओं के लिए एक पूर्ण समाधान विकसित किया जा सके।
- यह शोध जेएनसीएएसआर के न्यू केमिस्ट्री यूनिट के प्रो. सेबेस्टियन सी पीटर और उनके समूह द्वारा किया गया। वह ब्रीद एप्लाइड साइंसेज के सह-संस्थापक एवं निदेशक भी हैं जिसे डीएसटी नैनो मिशन से वित्त पोषण से शुरू किया गया