केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना को और मजबूती प्रदान करने के लिए स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं पेमेंट बैंक को भी 26 जनवरी, 2018 को पेंशन योजना की सुविधा देने की अनुुमति प्रदान कर दी है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार ये अत्याधुनिक बैंक जो मजबूत ढ़ांचा, विशेषज्ञता एवं पहुंच से युक्त हैं, अटल पेंशन योजना के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
क्या है अटल पेंशन योजना?
- यह भारत सरकार की एक वृद्धावस्था पेंशन स्कीम है जिसकी प्रथम घोषणा वर्ष 2015-16 के बजट में की गई थी।
- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 9 मई, 2015 को इस स्कीम की शुरुआत की थी।
- यह योजना देश के सभी बैंकों के द्वारा संचालित की जा रही है।
- योजना के तहत देय मासिक प्रीमियम के आधार पर 1000 से 5000 रुपये की मासिक पेंशन की गारंटी प्रदान की जाती है।
- केंद्र सरकार भी प्रतिवर्ष उन सब्सक्राइबर्स के खाते में 50 प्रतिशत या 1000 रुपपये की राशि, जो भी कम हो, योगदान करती है जो आयकर का भुगतान नहीं करते हैं।
- इस पेंशन स्कीम के लिए 18-40 वर्ष के बीच सभी भारतीय नागरिक अर्ह हैं।
क्या है पेमेंट बैंक
- नचिकेत मोर समिति की सिफारिशों के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में पेमेंट बैंक की स्थापना से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किये।
- ये बैंक एक लाख रुपये तक की मांग जमा स्वीकार कर सकते हैं किंतु न ही कर्ज दे सकते हैं न ही क्रेडिट कार्ड जारी कर सकते हैं।
- भारत का पहला पेमेंट बैंक ‘एयरटेल पेमेंट बैंक’ है जिसने 23 नवंबर, 2016 को राजस्थान में काम करना आरंभ किया।
- वर्तमान में देश में चार पेमेंट बैंक कार्यरत हैं जो निम्नलिखित हैं;
- एयरटेल पेमेंट बैंक
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
- फिनो पेमेंट बैंक
- पेटीएम पेमेंट बैंकं
स्मॉल फाइनेंस बैंक
- श्री रघुराम आर. राजन समिति की सिफारिशों के अधार पर भारतीय रिजर्व बैंक ने 16 सितंबर, 2015 को 10 आवेदकों को स्मॉल फाइनेंस बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान की।
- ये वाणिज्यिक बैंक की तरह बुनियादी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं जिनमें जमा स्वीकार करने के अलावा लघु किसानों, सूक्ष्म उद्यमों और असंगठित क्षेत्र की इकाइयों को कर्ज भी प्रदान कर सकते हैं।
- वर्तमान में कार्यरत स्मॉल फाइनेंस बैंक निम्नलिखित हैं;
1. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
2. जनलक्षमी स्मॉल फाइनेंस बैंक
3. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
4. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
5. कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
6. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक
7. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
8. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
9. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक