‘अक्षर देरी’ का 150वां वार्षिकोत्सव समारोह

  • भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 22 जनवरी, 2018 को ‘अक्षर देरी’ के 150वें वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित किया।
  • ‘अक्षर देरी’ स्वामीनारायण संप्रदाय के लोगों के लिए एक पवित्र संरचना स्थल (स्मारक) है।
  • यह गुजरात के गोंडाल में बीएपीएस (बोचसंन्वासी श्री अक्षर पुरुषोत्तकम स्वामीरायण संस्था) स्वामीनारायण मंदिर के रंग मंडप में बना है।
  • स्वामीनारायण संप्रदाय के संस्थापक स्वामीनारायण के प्रथम उतराधिकारी गुणातीतानंद स्वामी का स्मारक है अक्षर देरी। उनका निधन 12 अक्टूबर, 1867 को हुआ था और उनका अंतिम संस्कार गुजरात के गोंडाली में गोंडाली नदी के किनारे किया गया और उनकी अस्थियों को तांबा में रखकर जहां गाड़ दिया गया, उसी स्थल पर अक्षर देरी नामक स्मारक स्थित है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *