- केंद्रीय गृह मंत्रालय इन दिनों म्यांमार से सटी सीमा की निगरानी के लिए ‘भारत-म्यांमार सीमा बल’ (India-Myanmar Border Force-IMBF) के गठन पर विचार कर रही है।
- इस बल का गठन असम राइफल्स के 25 बटालियन व आईटीबीपी के 4 बटालियंस को मिलाकर किया जाएगा। यह आईटीबीपी के अधीन होगा।
- इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि आईटीबीपी न केवल चीन के साथ लगी 3488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा की निगरानी करेगा वरन् भारत-म्यांमार सीमा की निगरानी भी करेगा।
- इस नये बल के गठन के पीछे मुख्य उद्देश्य ड्रग्स व तस्करी पर नियंत्रण करना तथा मणिपुरी व नगा घूसपैठियों से भी निपटना है।
- वर्तमान में असम राइफल्स की 46-बटालियन ‘जीरो लाइन’ से 500 मीटर की दूरी से म्यांमार सीमा की निगरानी करता है। परंतु नया बल म्यांमार की सीमा तक निगरानी करेगा।
भारत-म्यांमार सीमाः भारत एवं म्यांमार के बीच सीमा रेखा की लंबाई 1643 किलोमीटर है। इनमें 171 किलोमटर को सीमांकित नहीं किया गया है। भारत-म्यांमार सीमा के बीच जीरो लाइन पर मणिपुर में गोविजांग गांव है जिसके आधे घर भारत में एवं आधे घर म्यांमार में स्थित हैं।