बिहार राज्य सरकार से प्राप्त अनुरोध के अनुसार केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित पवित्र पुनौरा धाम को स्वदेश दर्शन योजना के रामायण सर्किट में शामिल किया है।
- पुनौरा धाम के गंतव्य को हाल ही में पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत शामिल किया गया है।
पुनौरा धाम, बिहार
- पुनौरा धाम बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक हिंदू तीर्थ स्थल है, जिसमें एक प्राचीन हिंदू मंदिर है।
- पुनौरा धाम सीतामढ़ी से लगभग 5 किमी पश्चिम में है।
- यहां संत पुंड्रिक का आश्रम था।
- हिंदू परंपरा के अनुसार, पुनौरा धाम में सीता-कुंड देवी सीता का जन्मस्थान है।
स्वदेश दर्शन योजना के तहत बिहार में परियोजनाएं
- आध्यात्मिक थीम के तहत मंदार हिल और अंग प्रदेश में तीर्थ यात्रा सर्किट का विकास,
- गांधी सर्किट का विकास: ग्रामीण थीम के तहत भितिहारवा-चंद्रहिया-तुर्कौलिया,
- बौद्ध सर्किट का विकास– बोधगया में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण,
- एकीकृत विकास आध्यात्मिक थीम के तहत सुल्तानगंज-धर्मशाला-देवघर में आध्यात्मिक सर्किट ,
- जैन थीम के तहत वैशाली-आरा- पटना-राजगीर-पावापुरी-चंपापुरी में तीर्थंकर सर्किट का विकास।