रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनके मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना में महिला लड़ाकू पायलटों को शामिल करने की प्रायोगिक योजना को स्थायी योजना में बदलने का फैसला किया है।
- भारतीय वायु सेना इसमें शामिल होने के लिए महिलाओं सहित युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहक उपाय करती है।
- प्रायोगिक योजना के बाद कुल 16 महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2021 में केंद्र को महिला उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का निर्देश दिया था।
- वर्ष 2018 में, वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं थीं।
- भारत की पहली महिला राफेल फाइटर जेट पायलट शिवांगी सिंह ने इस साल गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था।