सियाचिन योद्धाओं ने 13 अप्रैल, 2021 को 37 वां सियाचिन दिवस जबरदस्त जोश और उत्साह के साथ मनाया।
- 1984 में इस दिन, भारतीय सैनिकों ने सबसे पहले अत्यंत दुर्गम बिलाफोंड ला में ऑपरेशन मेघदूत के तहत तिरंगा फहराया।
- तब से आज तक, जमा देने वाली ठंड में सियाचिन में भारतीय सैनिक सभी बाधाओं को सहते हुए डटे हुए हैं।
- सियाचिन दिवस उन सभी सियाचिन योद्धाओं को सम्मानित करता है जिन्होंने विगत वर्षों में दुश्मन के इरादों को सफलतापूर्वक विफल करते हुए अपनी मातृभूमि की सेवा की।