इसरो के पीएसएलवी-सी51 (PSLV-C51) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से 28 फरवरी, 2021 को अमेजोनिया-1 सहित 19 उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
- पीएसएलवी-सी51 पीएसएलवी का 53वां मिशन है। इस रॉकेट के जरिए ब्राजील के अमेजोनिया-1 उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे गए । इनमें 13 सैटेलाइट अमेरिका के हैं।
- PSLV-C51 / Amazonia-1 अंतरिक्ष विभाग के तहत भारत सरकार की कंपनी न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) का पहला समर्पित वाणिज्यिक मिशन है।
- अमेजोनिया -1 ब्राजील के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस रिसर्च (INPE) का ऑप्टिकल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है।
- अमेजोनिया-1 उपग्रह अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई की निगरानी और ब्राजील के क्षेत्र में विविध कृषि के विश्लेषण के लिए उपयोगकर्ताओं को दूरस्थ संवेदी आंकड़े मुहैया कराएगा तथा मौजूदा ढांचे को और मजबूत बनाएगा।