बेटर देन कैश एलायंस

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) ने 9 दिसंबर, 2020 को देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ एक शिक्षण सत्र,”जिम्मेदार डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन: डिजिटल भुगतान में फिनटेक की भूमिका को व्यापक बनाना” की मेजबानी की।

संयुक्त राष्ट्र स्थित ‘बेटर देन कैश एलायंस’ (Better Than Cash Alliance) इस कार्यक्रम का सह-आयोजक था।

बेटर देन कैश एलायंस

  • संयुक्त राष्ट्र स्थित ‘बेटर देन कैश एलायंस’ में 75 से अधिक देशों, कंपनियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की साझेदारी है, जो सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए नकद के बदले डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
  • भारत वित्तीय समावेश को हासिल करने हेतु भुगतान को डिजिटल बनाने तथा दुनिया का सबसे बड़ा वित्तीय समावेश कार्यक्रम- प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता की कहानियों को साझा करने के लिए 2015 में ‘बेटर देन कैश एलायंस’ का सदस्य बना।
  • एलायंस, ज्ञान और कार्यक्रमों के निर्माण की दिशा मेंकई राज्य सरकारों के साथ काम कर रहा है,ताकि लोग, सरकारें और व्यापार जगत डिजिटल भुगतान कर सकें और डिजिटल रूप में भुगतान प्राप्त कर सकें।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *