क्या: ग्लोब्बा एंडरसोनी
कहां: सिक्किम हिमालय
कौन सा: दुर्लभ और गंभीर संकटापन्न पौंधा
पुणे और केरल के शोधकर्ताओं की एक टीम ने लगभग 136 वर्षों के अंतराल के बाद तीस्ता नदी घाटी क्षेत्र के निकट सिक्किम हिमालय से ग्लोब्बा एंडरसोनी (Globba andersonii) नामक एक दुर्लभ और और गंभीर संकटापन्न पौंधा की प्रजाति को “दोबारा खोज” लिया है।
ग्लोब्बा एंडरसोनी को आमतौर पर ‘डांसिंग लेडीज’ या ‘स्वान फ्लावर्स’ के रूप में भी जाना जाता है। इस पौंधा के संग्रह के प्राम्भिक रिकॉर्ड 1862-70 की अवधि में प्राप्त होते हैं, जब इसे स्कॉटिश वनस्पतिशास्त्री थॉमस एंडरसन ने सिक्किम और दार्जिलिंग से एकत्र किया था।
इसे जिन चार शोधकर्ताओं द्वारा फिर से खोजा गया, वे हैं ; डॉ. सचिन पुनेकर-एनजीओ बायोस्फेयर के संस्थापक, कालीकट विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के जयकृष्णन थाचट; मालाबार बॉटनिकल गार्डन के प्लांट टैक्सोनॉमी डिवीजन के वी. हरेश; और कोझिकोड में इंस्टीट्यूट फॉर प्लांट साइंसेज के एम. साबू।
इसे सफ़ेद रंग के फूल से पहचाना जा सकता है. यह प्रजाति मुख्य रूप से तीस्ता नदी घाटी क्षेत्र तक ही सीमित है, जिसमें सिक्किम हिमालय और दार्जिलिंग पहाड़ी श्रृंखला शामिल हैं।
CLICK HERE FOR DAILY STANDARD CURRENT AFFAIRS QUIZ (MCQ) HINDI