राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने 13 फरवरी, 2020 को महाराष्ट्र के लोनावाला में नौसैनिक पोत ‘आईएनएस शिवाजी’ को ध्वज (President Colour) प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आईएनएस शिवाजी ने पिछले कई वर्षों से देश के लिए शानदार सेवा दी है और पेशेवर उत्कृष्टता का रिकॉर्ड बनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है।
- पुणे के लोणावला में प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समरोह में उन्होंने इस संस्थान को राष्ट्रपति का ध्वज प्रदान किया ।
- राष्ट्रपति का ध्वज सेना की किसी ईकाई को प्रदान किए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
- इस अवसर पर शानदार परेड हुई जिसमें नौसेना के 130 अधिकारियों और 630 नाविकों ने भाग लिया।
- आईएनएस शिवाजी को इस महीने नौसेना की सेवा में 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। प्लेटिनम जुबली समारोह पिछले वर्ष 15 फरवरी से आरम्भ हुए थे।