23वां राष्‍ट्रीय युवा उत्‍सव 2020, लखनऊ

युवा मामलों और खेल मंत्रालय तथा उत्‍तर प्रदेश सरकार संयुक्‍त रूप से 23वें राष्‍ट्रीय युवा उत्‍सव 2020 ( National Youth Festival: 2020 ) का आयोजन कर रहे हैं।

यह उत्‍सव 12 से 16 जनवरी, 2020 तक लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्‍ठान में होगा। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ और युवा मामलों एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री किरेन रिजिजू 12 जरवरी को स्‍वामी विवेकानन्‍द की जयंती के अवसर पर इसका उद्घाटन करेंगे।

थीम: 23वें राष्‍ट्रीय युवा उत्‍सव 2020 की थीम ‘फिट यूथ फिट इंडिया’ है। यह ‘न्‍यू इंडिया के बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्‍य को पूरा करने के अनुपालन में है।

इस आयोजन का उद्देश्‍य युवाओं को संवाद और चर्चा के लिए प्रेरित करना है। उत्‍सव में देश के सभी राज्‍यों के लगभग 6000 लोग हिस्‍सा लेंगे, जिनमें एनवाईकेएस, एनएसएस के स्‍वयंसेवी तथा स्‍थानीय युवा शामिल हैं। इस दौरान ‘फिट यूथ फिट इंडिया’ को ध्‍यान में रखते हुए युवाओं को अपने जीवन में खेलों और अन्‍य शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया जाएगा।

राष्‍ट्रीय युवा उत्‍सव

सरकार 1995 से राष्‍ट्रीय युवा उत्‍सव का आयोजन कर रही है। उत्‍सव का उद्देश्‍य देश के युवाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि उन्‍हें विभिन्‍न गतिविधियों द्वारा अपनी प्रतिभा पेश करने का अवसर दिया जा सके। यह आयोजन प्रधानमंत्री की ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ की प्रतिबद्धता और विजन के अनुरूप किया जा रहा है, ताकि देश की विविधतापूर्ण सामाजिक-सांस्‍कृतिक छवि पेश की जा सके।

Written by 

2 thoughts on “23वां राष्‍ट्रीय युवा उत्‍सव 2020, लखनऊ”

  1. Sir i have a query that some people says that this program is canceled in Lucknow on 12 Jan 2020

  2. Sir I have a query that some of the people says that this program is cancelled in Lucknow.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *