भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून (Southwest monsoon) के मौसम (जून से सितंबर) के दौरान देशभर में ज्यादातर सामान्य वर्षा (दीर्घकालीन औसत-LPA का 96 से 104 प्रतिशत) होने का अनुमान लगाया है ।
- मात्रा की दृष्टि से, मानसून के मौसम (जून से सितंबर) के दौरान दीर्घकालीन औसत का 98 प्रतिशत वर्षा होने का अनुमान है । इसमें 5 प्रतिशत की कमी या वृद्धि हो सकती है ।
- 1961 से 2010 के दौरान देश भर में 88 सेमी. वर्षा का दीर्घकालीन औसत ( Long Period Average: LPA)) रहा।
- भारतीय मौसम विभाग वर्ष 2003 से दक्षिण पश्चिम मानसून मौसम (जून से सितंबर ) के लिए दो चरणों में देशभर में औसत वर्षा का दीर्घकालीन परिचालन पूर्वानुमान जारी करता है। पहले चरण का पूर्वानुमान अप्रैल में और दूसरे चरण का अद्यतन पूर्वानुमान मई के अंत में जारी किया जाता है।
- ये पूर्वानुमान अत्याधुनिक स्टेट ऑफ दि आर्ट स्टेटिस्टिकल एन्सेम्बल फोरकास्टिंग सिस्टम(एसईएफएस) का इस्तेमाल कर तैयार किए जाते हैं ।