पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफएंडसीसी) ने अपने 19 एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालयों (आईआरओ) की स्थापना को मंजूरी दी है।
ये सभी 19 एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय (Integrated Regional Offices: IROs) 1 अक्टूबर, 2020 से काम करना शुरू कर देंगे।
आरओएचक्यू डिवीजन के 10 क्षेत्रीय कार्यालयों, भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआई) के 4 क्षेत्रीय कार्यालयों, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के 3 क्षेत्रीय केंद्रों, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) के 4 क्षेत्रीय कार्यालयों और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के 5 क्षेत्रीय कार्यालय तथा 3 उप-क्षेत्रीय कार्यालयों के मानव और अन्य संसाधनों की तैनाती के साथ एकीकृत तरीके से और उन्हें पहले से ज्यादा मजबूती के साथ एकीकृत क्षेत्रीय कार्यालय यानी आईआरओ स्थापित किए जाएंगे।
1 अक्टूबर से परिचालन में आने वाले IRO का मुख्यालय ; रांची; भुवनेश्वर; बेंगलुरु; चेन्नई; लखनऊ, भोपाल; नागपुर; चंडीगढ़; देहरादून; जयपुर; गांधीनगर; विजयवाड़ा; रायपुर; हैदराबाद; शिमला; कोलकाता; गुवाहाटी शिलांग और जम्मू में होगा।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS MCQ