प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी 2021 को 16 वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन का उद्घाटन किया। 16वें पीबीडी सम्मेलन 2021की थीम थी “आत्मनिर्भर भारत में योगदान”।
- मुख्य अतिथि सूरीनाम गणराज्य के माननीय राष्ट्रपति श्री चंद्रिका प्रसाद संतोखी द्वारा इस आयोजन का मुख्य भाषण दिया गया।
- प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन विदेश मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है और यह विदेश में रहने वाले भारतीयों के साथ जुड़ने तथा संबंध स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।
- जीवंत प्रवासी समुदाय की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन 9 जनवरी, 2021 को मौजूदा कोविड महामारी के बावजूद किया गया ।
- हालांकि इस वर्ष सम्मेलन को वर्चुअल फॉर्मेट में आयोजित किया गया।
- SWADES: प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को उनकी मातृभूमि पर सभी प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया। उन्होंने वंदे भारत मिशन का उल्लेख करते हुए जानकारी दी कि कोरोना महामारी के दौरान 45 लाख से अधिक भारतीयों को बचाया गया था। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के रोजगार की सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। खाड़ी और अन्य क्षेत्रों से अप्रवासियों को लौटाने के लिए स्किल्ड वर्कर्स अराइवल डेटाबेस फॉर एम्पलॉयमेंट सपोर्ट (Skilled Workers Arrival Database for Employment Support: SWADES) की पहल की गई है। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के साथ बेहतर संपर्क और संचार के लिए ग्लोबल प्रवासी रिश्ता पोर्टल के बारे में भी चर्चा की।
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के सम्बोधन के साथ 16 वें प्रवासी भारतीय दिवस (PBD) सम्मेलन का समापन हुआ।
अब तक के सम्मलेन
2003 9-11 जनवरी, 2003 नई दिल्ली
2004 9-11 जनवरी, 2004 नई दिल्ली
2005 7-9 जनवरी, 2005 मुंबई
2006 7-9 जनवरी, 2006 हैदराबाद
2007 7-9 जनवरी, 2007 नई दिल्ली
2008 7-9 जनवरी, 2008 नई दिल्ली
2009 7-9 जनवरी, 2009 चेन्नई
2010 7-9 जनवरी, 2010 नई दिल्ली
2011 7-9 जनवरी, 2011 नई दिल्ली
2012 7-9 जनवरी, 2012 जयपुर
2013 7-9 जनवरी, 2013 कोच्चि
2014 7-9 जनवरी, 2014 नई दिल्ली
2015 7-9 जनवरी, 2015 गांधीनगर
2017 7-9 जनवरी, 2017 बेंगलुरु
2019 21-23 जनवरी, 2019 वाराणसी