- 15वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (MIFF 2018) मुंबई में 28 जनवरी से 03 फरवरी 2018 के बीच आयोजित किया गया।
- प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल को 15वें मुंबई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान 3 फरवरी को वी- शांताराम लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्री बेनेगल को फीचर और डॉक्यूमेंटरी फिल्मों के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रुप में ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और 10 लाऽ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
15वें मुंबई फिल्म समारोह के पुरस्कार विजेता
- वी शांताराम लाइफटाइम उपलब्धि पुरस्कारः श्याम बेनेगल
- सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र (इंटरनेशनल) के लिए गोल्डन कोंच पुरस्कारः ‘ब्रदर जैकब, आर यू स्लीपिंग’ (ऑस्ट्रियाई फिल्म निर्माता स्टीफन बोहोन की वृत्तचित्र)। गोल्डन कंच पुरस्कार में 10 लाऽ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
- बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म (इंटरनेशनल) के लिए सिल्वर कोंचः ‘अब्बा’ (अमर कौशिक) और कोरियाई फिल्म ‘माई टर्न’ (नाक्यूंग किम)
- 45 मिनट श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिक्शन (राष्ट्रीय) के तहत सिल्वर कोंचः ‘सखीसोना’ (प्रांतिक बसु)
- सर्वश्रेष्ठ एनिमेशन फिल्म (नेशनल) के लिए सिल्वर कोंचः ‘टोकरी’ (सुरेश एरियात)
- सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म के लिए दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी पुरस्कारः ‘बिलव्ड’ (रंजन चंदेल)
क्या है मुंबई फिल्म समारोह
-
- MIFF दक्षिण एशिया में गैर-फीचर फिल्मों के लिए सबसे पुराना और सबसे बड़ा फिल्म समारोह है, जो 1990 में शुरू हुआ था। यह वृत्तचित्र, लघु और एनिमेशन फिल्मों का समारोह है।
- इस फिल्म समारोह का आयोजक सूचना और प्रसारण मंत्रलय, भारत सरकार के अधीन फिल्म डिवीजन है।
- एमआईएफएफ की आयोजन समिति की अध्यक्षता सूचना और प्रसारण मंत्रलय, भारत सरकार के अधीन फिल्म डिवीजन के सचिव करते हैं।