अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्लूटो अंतरिक्ष मिशन ने ‘न्यू होराइजंस (New Horizons) ’ ने पृथ्वी से सर्वाधिक दूरी पर रहते पृथ्वी व काइपर बेल्ट की तस्वीर लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है।
- 5 दिसंबर, 2017 को न्यू होराइजंस के ‘लोरी’ (Long Range Reconnaissance Imager: LORRI) कैमरे ने ‘विशिंग वेल’ के नाम से ज्ञात तारों के समूह की तस्वीर ली थी। उस समय यह पृथ्वी से करीब 6.12 अरब किलोमीटर (3.79 अरब मील या 40.9 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट) की दूरी पर था जो कि पृथ्वी से ली गई अब तक सबसे दूर की तस्वीर है।
- नासा के मुताबिक वॉयजर-1 की तुलना में न्यू होराइजंस अधिक दूर था जब इसने पृथ्वी की चर्चित ‘पेल ब्लू डॉट’ तस्वीर ली थी। इसमें 60 चित्रें का संयुत्तफ़ समूह था। वॉयजर-1 ने भी ऐसी ही तस्वीरें 14 फरवरी 1990 को ली थी जब वह पृथ्वी से 6.06 किलोमीटर (3.75 अरब मील या 40.5 एस्ट्रोनॉमिकल यूनिट) दूर था। वॉयजर-1 का कैमरा इन तस्वीरों को लेने के कुछ देर बाद ही बंद हो गया था। इसके बाद 27 वर्षों तक इसके रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा जा सका था। लेकिन अब न्यू होराइजंस ने न केवल वॉयजर का रिकॉर्ड तोड़ वरन् कुछ दिन पहले के अपने रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला।
- न्यू होराइजंस के लोरी कैमरे ने दो घंटे पश्चात अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया जब इसने काइपर बेल्ट के दो ऑब्जेक्ट्स की तस्वीरें ली।
क्या है न्यू होराइजंस?
- प्लूटो के अध्ययन के लिए नासा ने 19 जनवरी, 2006 को न्यू होराइजंस मिशन का प्रक्षेपण किया था।
- यह पहली बार प्लूटो से 14 जुलाई, 2015 को प्लूटो के निकट से गुजरा।
- न्यू होराइजंस अब तक का सबसे तेज गति से चलने वाला अंतरिक्षयान है। यह प्रतिदिन 11 लाख किलोमीटर की दूरी तय करता है।
क्या है काइपर बेल्ट (Kuiper Belt) ?
-
- काइपर बेल्ट हमारे सौर मंडल में नेपच्यून ग्रह से बाहर डिस्क आकार का क्षेत्र है।