भारत के निर्वाचन आयोग ने 25 जनवरी 2021 को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voter Day) मनाया । भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किए गए राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
- यह कार्यक्रम नई दिल्ली के अशोक होटल में आयोजित किया गया और राष्ट्रपति वर्चुअल तरीके से राष्ट्रपति भवन से इसमें शामिल हुए।
- थीम: इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम थी- ‘मेकिंग आवर वोटर्स एम्पावर्ड, विजिलेंट, सेफ एंड इन्फॉर्म्ड’ (Making Our Voters Empowered, Vigilant, Safe and Informed) यानी मतदाताओं को सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जानकार बनाना। इसके तहत चुनाव के दौरान मतदाताओं की सक्रियता एवं सहभागिता की परिकल्पना की गई है। साथ ही यह कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान सुरक्षित तरीके से चुनाव कराने के प्रति निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता पर भी केंद्रित है।
- भारतीय निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस यानी 25 जनवरी 1950 को मनाने के लिए 2011 से हर साल 25 जनवरी को देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्सव का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को प्रोत्साहित करना, उन्हें सुविधा प्रदान करना और विशेषकर नए मतदाताओं के लिए अधिकतम नामांकन करना है।
- देश के मतदाताओं को समर्पित इस दिवस का उपयोग मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने और चुनावी प्रक्रिया में जानकारी के साथ उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने में किया जाता है। एनवीडी के कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को उनके मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) सौंपे जाते हैं।