- जर्मनी के बर्लिन में 18-20 जनवरी, 2018 को ‘10वें वैश्विक खाद्य एवं कृषि मंच’ (10th Global Forum for Food and Agriculture) सम्मेलन आयोजित हुआ।
- इस सम्मेलन के दौरान 20 जनवरी, 2018 को विश्व के कृषि मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण राज्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया।
- इस सम्मेलन का थीम था ‘पशुपालन के भविष्य का निर्माण-सततता, जवाबदेहीपूर्वक एवं कुशलतापूर्वक’ (Shaping the Future of Livestock – Sustainably, Responsibly, Efficiently)।
- इस सम्मेलन में विश्व के 69 देशों के कृषि मंत्रियों के अलावा 6 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने हिस्सा लिया।
क्या है वैश्विक खाद्य एवं कृषि मंच? - ग्लोबल फोरम फॉर फूड एंड एग्रीकल्चर (Global Forum for Food and Agriculture) एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है जो वैश्विक कृषि-खाद्य उद्योग के भविष्य से जुड़े सवालों पर विचार विमर्श करता है।
- इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय हरित सप्ताह (19-28 जनवरी) के दौरान किया जाता है।
- इसका आयोजन जर्मनी के खाद्य, कृषि एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रलय (बीएमईएल) द्वारा किया जाता है।