स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के भाग के रूप में, 102 सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों – उद्यम संवर्धन (Community Resource Persons – Enterprise Promotion :CRP-EPs) को 29 अक्टूबर – 4 नवंबर, 2021 के दौरान प्रमाणित किया गया ।
- स्टार्ट-अप ग्राम उद्यमिता कार्यक्रम (Start-up Village Entrepreneurship Programme: SVEP), दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) कार्यक्रम के अंतर्गत उप-योजना, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्यों और उनके परिवार के सदस्यों को गैर-कृषि क्षेत्र में छोटे उद्यम स्थापित करने में सहायता प्रदान करती है।
- एसवीईपी ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यम विकास के लिए एक ईकोसिस्टम विकसित करता है जिसमें उद्यम वित्त पोषण के लिए सामुदायिक उद्यम निधि (सीईएफ), व्यावसायिक सहायता सेवाएं प्रदान करने के लिए सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों-उद्यम संवर्धन (सीआरपी-ईपी) का संवर्ग शामिल है।
- इसमें व्यावसायिक योजनाओं की तैयारी, प्रशिक्षणों, उद्यमियों को जानकारी प्रदान करने के लिए बैंकों आदि से ऋण प्राप्त करना और ब्लॉक स्तर पर समर्पित केंद्र स्थापित करने के लिए सहायता करना शामिल है।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM