हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था के लिए ‘इंडिया एच2 एलायंस’

रिलायंस इंडस्ट्रीज की नेतृत्व में विश्व की कई ऊर्जा और औद्योगिक कंपनियों ने भारत में हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण और हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ‘इंडिया एच2 एलायंस (India H2 Alliance: IH2A)’ नामक गठबंधन लेकर आयीं हैं।

  • इस गठबंधन का उद्देश्य देश में शुद्ध रूप से शून्य कार्बन ऊर्जा का रास्ता तैयार करने के लिये हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी के वाणिज्यिकरण में मदद करना है।
  • इंडिया एच 2 एलायंस भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण के लिए एक साथ काम करेगा और ब्लू और ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन और भंडारण को विकसित करने के साथ-साथ हाइड्रोजन-उपयोग औद्योगिक क्लस्टर बनाने और हाइड्रोजन के साथ परिवहन उपयोग के मामलों में मदद करेगा।
  • इसके अलावा यह संगठन हाइड्रोजन का उपयोग करने वाले औद्योगिक संकुलों तथा हाइड्रोजन युक्त ईंधन बैटरी के जरिये परिवहन व्यवस्था के विकास में भी मदद करेगा।
  • यह संगठन औद्योगिक संकुलों, रिफाइनरीज, उर्वरक, सीमेंट, बंदरगाह और लॉजिस्टिक जैसे क्षेत्रों पर ध्यान देगा। उल्लेखनीय है कि इसका गठन ऐसे समय में किया गया है जब भारत सरकार नेशनल हाइड्रोजन मिशन पर काम कर रही है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *