स्‍वर्णिम विजय मशाल 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर 2020 को नई दिल्‍ली में स्‍वर्णिम विजय मशाल प्रज्‍ज्वलित किये और भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के 50 साल पूरे होने के सिलसिले में आयोजन की शुरूआत किये ।

  • रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस अवसर पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित की गयी और इसकी शुरूआत नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय युद्ध-स्‍मारक से हुई ।
  • राष्‍ट्रीय युद्ध-स्‍मारक पर रात-दिन जलती रहने वाली ज्‍योती से चार विजय मशाल प्रज्‍ज्वलित की गयी । इन्‍हें 1971 के युद्ध के परमवीर चक्र और महावीर चक्र विजेता योद्धाओं के गांवों सहित देश के विभिन्‍न भागों में ले जाया जाएगा।
  • मंत्रालय ने कहा है कि इन योद्धाओं के गांवों के साथ-साथ 1971 के युद्ध स्‍थलों की मिट्टी को नई दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय युद्ध स्‍मारक में लाया जाएगा।
  • 16 दिसम्‍बर विश्‍व के राजनीतिक इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण दिन है। 1971 में इसी दिन केवल तेरह दिन के युद्ध के बाद संप्रभु राष्‍ट्र बांग्‍लादेश अस्तित्‍व में आया था।
  • इस युद्ध से तत्‍कालीन पूर्वी पाकिस्‍तान में अपने ही नागरिकों पर पाकिस्‍तान के अत्‍याचार का पर्दाफाश हुआ था।
  • उस समय पूर्वी पाकिस्‍तान की समस्‍यों को सुलझाने के लिए सभी राजनीतिक और राजनयिक प्रयास विफल होने के बाद भारत ने सैन्‍य कार्रवाई की थी।
  • 1971 के युद्ध को सबसे छोटे युद्धों में गिना जाता है। इस युद्ध ने दक्षिण एशिया का भौगोलिक और राजनीतिक परिदृश्‍य बदल दिया था।
  • युद्ध की घोषणा के केवल तीन दिन बाद ही भारतीय सेना ने पाकिस्‍तानी वायु सेना पर नियंत्रण कर लिया था।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *