स्‍टारशिप रॉकेट SN 15 सफलतापूर्वक धरती पर लौटा

एलन मस्‍क की स्‍पेसएक्‍स कंपनी (SpaceX) का स्‍टारशिप रॉकेट SN 15 (Starship SN15 ) उड़ान भरने के बाद सफलतापूर्वक धरती पर लौट आने में सफल रहा है।

  • एलन मस्‍क को 5वीं बार में यह सफलता म‍िली। स्‍पेसएक्‍स का विशाल स्‍टारशिप रॉकेट टेक्‍सास के आसमान में 6 मील ऊपर तक गया और सफलतापूर्वक लैंड कर गया।
  • दिसंबर 2020 से लेकर अब तक स्‍टारशिप ने 5वीं बार उड़ान भरी है और पिछले 4 परीक्षण रॉकेट उतरने के दौरान विस्‍फोट का शिकार हो गए थे।
  • स्‍टारशिप के इस परिक्षण संस्‍करण को सीरियल नंबर 15 या SN 15 नाम दिया गया था। करीब 16 मंजिला यह व‍िशाल रॉकेट स्‍पेसएक्‍स के लॉचिंग केंद्र बोका चिका से रवाना हुआ था।
  • स्‍टारशिप सिस्‍टम भविष्‍य में मानव को पृथ्‍वी की निचली कक्षा, उसके बाद चंद्रमा और फिर मंगल ग्रह तक ले जायेगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *