केरल स्थित एडनीर मठ के प्रमुख स्वामी केशवानंद भारती का 7 सितम्बर 2020 को निधन हो गया.
- 79 वर्षीय स्वामी जी ने कासरगोड स्थित अपने आश्रम में अंतिम सांस ली. केशवानंद भारती1961 से ही मठ की कमान संभाल रहे थे.
- केरल सरकार के भूमि सुधारों के खिलाफ केशवानंद भारती के मामले में संविधान के तहत मूल अधिकारों को परिभाषित करने में मदद मिली थी.
- इस मामले में स्वामी जी ने 1972 के 29वें संविधान संशोधन अधिनियम को चुनौती देते हुए केरल सरकार द्वारा मठ की संपत्ति पर कब्जा करने के कदम पर सवाल उठाया था.
- जिस पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में कहा था कि संसद संविधान के मूल ढांचे में बदलाव नहीं कर सकती है.
- शिक्षा, संस्कृति और कला के संरक्षक के रूप में स्वामी जी ने समाज की उन्नति में बहुत योगदान दिया.
(Source: DD News)
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ