केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 8 नवंबर 2021 को भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में युवा नवाचारों के लिए पहले मेंटरशिप कार्यक्रम (first-ever Mentorship Programme for Young Innovators) का शुभारंभ किया।
- यह एक अखिल भारतीय योजना है जिसमें जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सहायता से देश के हर जिले में स्टार कॉलेज (Star College) खोलने की परिकल्पना की गई है।
- डीबीटी-स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम (DBT-Star College Mentorship Programme ) नेटवर्किंग, हैंड होल्डिंग और पहुंच की अवधारणा की दिशा में मदद करेगा।
- इस योजना में प्रति माह कार्यशालाएं आयोजित करने और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों या कम संपन्न क्षेत्रों में हैंड होल्डिंग तथा सरकारी स्कूलों के साथ पहुंच गतिविधियां आयोजित करने की परिकल्पना की गई है।
- स्टार स्टेटस के कॉलेज पूरे देश में हैंड होल्डिंग और श्रेष्ठ शिक्षण के माध्यम से नए कॉलेजों की निगरानी द्वारा यूजी साइंस पाठ्यक्रमों को मजबूत करने की दिशा में डीबीटी के दृष्टिकोण को शामिल करने में मदद करेंगे।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM