वाणिज्य एवं उद्योग और रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 11 सितम्बर 2020 को स्टार्टअप पारितंत्र के लिए समर्थन पर राज्यों की रैकिंग (Ranking of States on Support to Startup Ecosystems ) के दूसरे संस्करण के परिणाम जारी किए।
- वर्ष 2019 की स्टार्ट अप रैंकिंग में गुजरात और केन्द्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ने कारोबार करना सुगम बनाने, उत्पादकता बढ़ाने और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने की दिशा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
- कर्नाटक और केरल बिजनस और फाइनेंस को आकर्षित करने के उद्देश्य से नूतन उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए राज्यों की स्टार्ट अप रैंकिंग में कर्नाटक और केरल ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।
- राज्य स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क 2019 में 7 व्यापक सुधार क्षेत्र हैं,जिसमें 30 कार्य बिंदु (एक्शन पॉइंट) हैं।
- इन कार्य बिन्दुओं में शामिल हैं- संस्थागत समर्थन, आसान अनुपालन, सार्वजनिक खरीद मानदंडों में छूट, इन्क्यूबेशन समर्थन, सीड फंडिंग सहायता, उद्यम अनुदान सहायता और जागरूकता एवं आउटरीच।