केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में ओलंपिक रजत पदक विजेता सेखोम मीराबाई चानू के पैतृक गांव में एक मेगा हैंडलूम क्लस्टर स्थापित करने की घोषणा की।
- उन्होंने बिष्णुपुर जिले के मोइरंग में एक हथकरघा और हस्तशिल्प गांव की स्थापना करने की भी घोषणा की, यह वही स्थान है जहां आईएनए ने पहली बार भारतीय भूमि पर तिरंगा झंडा फहराया था।
- मेगा हैंडलूम क्लस्टर की स्थापना की घोषणा करते हुए श्री गोयल ने कहा कि वस्त्र मंत्रालय राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम (एनएचडीपी) के तहत 30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से यह मेगा क्लस्टर स्थापित कर रहा है। उन्होंने इस परियोजना की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा का भी जिक्र किया।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM