‘सूत्रा-पीआईसी’ इंडिया कार्यक्रम का शुभारंभ


केंद्र सरकार ने फरवरी 2020 में ‘सूत्रा-पीआईसी’ इंडिया कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत किया।

सूत्रा-पीआईसी ‘साइंटिफिक यूटिलाइजेशन थ्रो रिसर्च ऑगमेंटेशन-प्राइम प्रॉडक्ट्स फ्रॉम इंडिजेनस काउस’ ( SUTRA PIC or Scientific Utilisation Through Research Augmentation-Prime Products from Indigenous Cows) का संक्षिप्त रूप है।

इस पहल का नेतृत्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग कर रहा है जबकि विज्ञान से जुड़े विभिन्न मंत्रालय इसे निधि प्रदान कर रहा है।

इस पहल में शामिल हैंः जैव प्रौद्योगिकी विभाग, सीएसआईआर, आयुष मंत्रलय तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद्।

इस पहल की पांच थीम हैं। ये हैंः

  1. देशी गाय की विशिष्टतता,
  2. चिकित्सा व स्वास्थ्य के लिए देशी गाय से प्राथमिक उत्पाद,
  3. कृषि उपयोग के लिए देशी गाय से प्राथमिक उत्पाद,
  4. खाद्य एवं पोषण के लिए देशी गाय से प्राथमिक उत्पाद तथा
  5. देशी गाय से प्राथमिक उत्पाद-उपयोगी वस्तुएं।

इस परियोजना की अवधि दो से तीन वर्षों की है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *