सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट और एप पर ‘इंडीकेटिव नोट्स’ फीचर

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने एक मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारम्भ किया जिसकी मदद से वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिये सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई तक मीडिया कर्मियों की पहुंच सुनिश्चित होगी।

  • इस अवसर पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट और एप पर ‘इंडीकेटिव नोट्स’ (Indicative Notes) का नया फीचर से भी परिचय कराया। इसमें ऐतिहासिक फैसलों को सारांश रूप में और आसानी से समझ आने वाले स्वरूप में उपलब्ध कराया जाएगा। मीडिया और अन्य लोगों के लिए यह बहुत अहम होगा।
  • इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई के सीधे प्रसारण के प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार कर रहे हैं। उनके मुताबिक मीडिया को रिपोर्टिग के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
  • पत्रकारों को न्यायालय की कार्यवाही को कवर करने के लिए वकीलों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए ऐसी व्यवस्था बनाने की मांग उठती रही है, जिससे मीडिया के लोग सीधे कार्यवाही को देख सकें और रिपोर्टिंग कर सकें ।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *