केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 21 अगस्त 2020 को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा में 56 शिक्षकों तथा अधिकारियों के लिए निर्मित ‘साकेत संकुल’ का ऑनलाइन लोकार्पण किया।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा शिक्षा के क्षेत्र में नेतृत्वकारी भूमिका निभायेगा।
श्री पोखरियाल ने उम्मीद जतायी कि ‘साकेत संकुल’ में प्रवेश करने वाले शिक्षकों के मन में महात्मा गांधी वास करेंगे और जिस तरह की शिक्षा का सपना महात्मा गांधी ने देखा था उसे यहाँ के शिक्षक अपने यशस्वी कुलपति के नेतृत्व में पूरा करेंगे।