- केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने 21 जनवरी को एनएसडब्ल्यूएस (NSWS) प्लेटफॉर्म की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि एनएसडब्ल्यूएस पोर्टल पर प्रत्येक एकीकृत मंत्रालय के अनुमोदनों के एक सेट का एक सिरे से दूसरे सिरे तक परीक्षण होना चाहिए।
- सरलता और पारदर्शिता राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली यानी एनएसडब्ल्यूएस (National Single Window System: NSWS) का डिजिटल प्लेटफॉर्म निवेशकों को अनुमोदन की पहचान करने और आवेदन करने की सुविधा प्रदान करता है।
- यह 32 केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में जानकारी प्राप्त करने में सहायता प्रदान करता है और इस प्लेटफॉर्म पर 14 राज्य ऑन बोर्ड हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं- आंध्र प्रदेश, असम, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड। 6 और राज्यों को शामिल करने की प्रक्रिया जारी है।