- केन्द्र सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण नियम, 2021 की अधिसूचना जारी कर दी है। इन नियमों के सरकारी गजट में प्रकाशन की तिथि से 90 दिन के भीतर प्रत्यक्ष विक्रय से जुड़ी मौजूदा कंपनियों को इनका अनुपालन करना होगा।
- ई-कॉमर्स के जरिये सीधे बिक्री कर रही कंपनियों को भी इन नियमों का पालन करना होगा। ये नियम देश में प्रत्यक्ष विक्रय के माध्यम से खरीदी या बेची गई वस्तु और सेवाओं पर लागू होंगे।
- इसके साथ ही, उपभोक्ताओं को वस्तु और सेवाएं देने वाली सीधी बिक्री से जुड़ी कंपनियों पर भी ये नियम लागू होंगे। ये नियम उन कंपनियों पर भी लागू होंगे जो देश में स्थापित नहीं है, लेकिन उपभोक्ताओं को वस्तु या सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।
- सीधी बिक्री करने वाली कंपनियों और विक्रेताओं पर अपने उत्पादों की बहु स्तरीय बिक्री के लिये नये सदस्यों की श्रृंखला बनाने को बढ़ावा देने पर प्रतिबंध रहेगा।
- राज्य सरकारों को प्रत्यक्ष विक्रय और इनसे जुड़ी कंपनियों की गतिविधियों के निरीक्षण या निगरानी के लिए एक तंत्र स्थापित करना होगा। प्रत्यक्ष विक्रेताओं द्वारा बेची गई वस्तु या सेवाओं से जुड़ी शिकायतों के प्रति इन कंपनियों की जवाबदेही होगी।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें