सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी नौसेना में पहली महिला पायलट बनी

सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी ने 2 दिसंबर 2019 को नौसेना में पहली महिला पायलट बनकर एक इतिहास रच दिया।

बिहार के मुजफ्फरपुर की शिवांगी को शार्ट सर्विस कमीशन पायलट प्रवेश योजना के अंतर्गत भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

पिछले वर्ष जून में उन्‍हें नौसेना में कमीशन मिला था।

एक महिला अधिकारी सहित 7वें डोर्नियर कनवर्जन कोर्स के तीन प्रशिक्षु अधिकारी डोर्नियर पायलट के लिए पात्र हो गये हैं।

उन्‍हें 2 दिसंबर 2019 को आईएनएस गरूड में आयोजित सेरेमनी में यह सम्‍मान प्रदान किया गया।

Written by