तमिलनाडु के इरोड जिले में स्थित सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (एसटीआर) को 2010 से बाघों की संख्या दोगुनी होकर 80 होने के बाद TX2 पुरस्कार दिया गया है।
- नेपाल में बर्दिया नेशनल पार्क ने भी जंगली बाघों की आबादी को दोगुना करने के लिए इस साल का TX2 पुरस्कार जीता है।
TX2 पुरस्कार
- यह पुरस्कार कंजर्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड्स (CA|TS), फॉना एंड फ्लोरा इंटरनेशनल (FFI), ग्लोबल टाइगर फोरम (GTF), IUCN के इंटीग्रेटेड टाइगर हैबिटेट कंजर्वेशन प्रोग्राम (ITHCP), पैन्थेरा, UNDP, द लायन शेयर, वाइल्डलाइफ संरक्षण सोसायटी (WCS) और WWF द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं।
- ये सभी 13 टाइगर रेंज देशों की 10 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, जो 2022 तक जंगली बाघों की वैश्विक आबादी को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सत्यमंगलम वन्यजीव अभयारण्य
- सत्यमंगलम वन्यजीव अभयारण्य को 2013 में बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था और 1,411.60 वर्ग किमी में फैले रिजर्व नीलगिरी और पूर्वी घाट लैंडस्केप के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
- नीलगिरि बायोस्फीयर लैंडस्केप, जिसका यह रिजर्व हिस्सा है, वर्तमान में दुनिया में सबसे बड़ी बाघ आबादी का पर्यावास है।
- यह मुदुमलाई टाइगर रिजर्व, बांदीपुर टाइगर रिजर्व और बीआर हिल्स टाइगर रिजर्व जैसे अन्य अच्छी तरह से सुस्थापित बाघ पर्यावासों से जुड़ा हुआ है।