श्री सुनील अरोड़ा ने 2020 के लिए FEMBoSA की अध्यक्षता की

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, श्री सुनील अरोड़ा ने 24 जनवरी 2020 को वर्ष 2020 के लिए दक्षिण एशिया (एफईएमबीओएसए) के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के फोरम ( Forum of the Election Management Bodies of South Asia: FEMBoSA) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया। एफईएमबीओएसए के निवर्तमान अध्‍यक्ष और बांग्‍लादेश के सीईसी श्री के. एम. नुरूल हुदा ने वर्तमान अध्‍यक्ष श्री सुनील अरोड़ा को आज नई दिल्‍ली में एफईएमबीओएसए की 10 वीं वार्षिक बैठक में प्रतीक चिन्‍ह सौंपा।

एफईएमबीओएसए

  • एफईएमबीओएसए की स्‍थापना मई, 2012 में नई दिल्ली में आयोजित सार्क देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के प्रमुखों के तीसरे सम्मेलन में की गई थी।
  • इसके आठ सदस्यों के साथ, एफईएमबीओएसए लोकतांत्रिक दुनिया के एक बहुत बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है और ईएमबी का एक सक्रिय क्षेत्रीय संघ है ।
  • वार्षिक एफईएमबीओएसए बैठक सदस्यों के बीच बारी-बारी से आयोजित की जाती है। एफईएमबीओएसए की अंतिम (9 वीं) वार्षिक बैठक सितंबर 2018 में ढाका में आयोजित की गई थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *