एशिया व प्रशांत क्षेत्र के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग के तत्वावधान में स्थापित, नारियल उत्पादक देशों के अंतर शासकीय संगठन इंटरनेशनल कोकोनट कम्युनिटी के स्थापना दिवस के स्मरणोत्सव में 2 सितम्बर 2021 को विश्व नारियल दिवस मनाया गया।
- भारत नारियल उत्पादन में विश्व में तीसरे स्थान पर हैं। 2020-21 के दौरान देश में नारियल का उत्पादन 21207 मिलियन नट रहा, जो वैश्विक उत्पादन का 34 प्रतिशत है।
- 2020-21 के दौरान देश में नारियल का उत्पादन 21207 मिलियन नट रहा, जो वैश्विक उत्पादन का 34 प्रतिशत है।
- भारत में नारियल उत्पादकता प्रति हेक्टेयर 9687 नट है, जो विश्व में सर्वाधिक है।
- इस वर्ष 23वें विश्व नारियल दिवस समारोह की थीम थी – ‘कोविड-19 महामारी के बीच व उसके उपरांत सुरक्षित, समावेशी, सुदृढ़ और सुस्थिर नारियल समुदाय का विनिर्माण’।