केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने 21 फरवरी, 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day) पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
- इस साल के मातृभाषा दिवस का मूल विषय (थीम) ‘शिक्षा और समाज में समावेश के लिए बहुभाषावाद को बढ़ावा देना’ (Promoting Multilingualism for Education and Inclusion in Society) है।
- केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “मातृभाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम व संस्कृति की सजीव संवाहक होती है।यह व्यक्तित्व के निर्माण, विकास और उसकी सामाजिक व सांस्कृतिक पहचान बनाती है”।
- श्री अमित शाह ने यह भी कहा कि “हमारी नई शिक्षा नीति सभी भारतीय भाषाओं के संरक्षण,विकास व उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं”।
- संयुक्त राष्ट्र द्वारा भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता फैलाने और बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए हर साल 21 फरवरी का दिन दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है।