टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, जिन्होंने “शनिवार की रात लाइव (एसएनएल)” लाइव शो की मेजबानी की, ने उद्घाटित किया कि वह ‘एस्पर्जर सिंड्रोम’ (Asperger’s Syndrome) नामक रोग से ग्रसित है जो ऑटिज्म़ का ही एक भाग माना जाता है।
- शो के दौरान, मस्क ने कहा कि एस्पर्जर की वजह से, वह अपने कलाकारों के साथ आँख से आँख नहीं मिला पाते।
- ‘एस्पर्जर सिंड्रोम वाले लोगों को अक्सर सामाजिक संपर्क में कठिनाई होती है। ‘एस्पर्जर सिंड्रोम, या एएस, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकारों के रूप में जाना जाने वाला न्यूरोलॉजिकल विकारों के समूह में से एक है।
- यह सिंड्रोम एक डेवलपमेंट डिसऑर्डर है जिससे पीड़ित लोगों से बातचीत करने की क्षमता पर प्रभाव डालता है। वह जल्द ही किसी व्यक्ति की बातों को नहीं समझ पाता है।
- ये लोग काफी स्मार्ट होते है। लेकिन इनके साथ समस्या होती है कि अपने बेहतरीन बात को दूसरे को सामने ठीक ढंग से पेश नहीं कर पाते हैं। यह अब ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) का हिस्सा है। यह एक मानसिक समस्या है।