चैरिटी एड फाउंडेशन (Charities Aid Foundation: CAF)) द्वारा जारी वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स 2021 (World Giving Index 2021) में भारत को 14वां स्थान मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत सूचकांक में सबसे तेज सुधार करने वाले देशों में से एक है।
भारत रिपोर्ट की 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस वर्ष 14 वें स्थान पर है, जबकि कभी 82 वें स्थान पर था।
रिपोर्ट के अनुसार, 61 प्रतिशत अधिक भारतीयों ने कोविड-19 महामारी के दौरान वर्ष 2020 में एक अजनबी की मदद की है। पिछले साल, 36 प्रतिशत भारतीयों ने पैसा दान किया, 34% ने देश में सामाजिक कारणों के लिए स्वेच्छा से योगदान दिया।
इंडोनेशिया पहले स्थान पर
इंडोनेशिया 69 के स्कोर के साथ सीएएफ वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स में पहले स्थान पर है, उसके बाद केन्या (2); नाइजीरिया (3); म्यांमार (4); ऑस्ट्रेलिया (5); घाना (6); न्यूजीलैंड (7); युगांडा (8); कोसोवो (9), और थाईलैंड (10) का स्थान है ।
उल्लेखनीय है कि 2019 के 10-वर्षीय सूचकांक में, अमेरिका को शीर्ष स्थान पर रखा गया था।
वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स के बारे में
CAF वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स गैलप के वर्ल्ड व्यू वर्ल्ड पोल के आंकड़ों पर आधारित है, जो एक चल रही शोध परियोजना है जिसे 2020 में 114 देशों में किया गया था।
वर्ल्ड गिविंग इंडेक्स दुनिया भर में दान के दायरे और प्रकृति में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है और व्यवहार के तीन पहलुओं को देखता है।
रिपोर्ट के मूल में ये प्रश्न थे: क्या आपने पिछले महीने में निम्न में से कोई कार्य किया है:
- किसी अजनबी की मदद की, या किसी ऐसे व्यक्ति की मदद की जिसे आप नहीं जानते कि किसे मदद की ज़रूरत है?
- किसी चैरिटी के लिए पैसा दान किया?
- एक संगठन के लिए अपना समय स्वेच्छा से दिया?
JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY ONLINE TEST SERIES: HINDI AND ENGLISH
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM