राष्‍ट्रीय कृमिरोधी दिवस 2020

देशभर में 10 फ़रवरी 2020 को राष्‍ट्रीय कृमिरोधी दिवस मनाया गया ।

इस अवसर पर सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में एक से 19 वर्ष के बच्‍चों और किशोरों को अल्‍बेंडाजॉल दवा की एक खुराक दी गयी । अल्‍बेंडाजॉल दवा बच्चों में पोषण की जरूरत को पूरा करती है।

कार्यक्रम का उद्देश्‍य

इस कार्यक्रम का उद्देश्‍य परजीवी कृमि का प्रभाव कम करने के लिए बच्‍चों और किशोरों की आंतों को कृमिरहित करना है। इससे पेट के कीड़ों की समस्‍या को जन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या बनने से रोका जा सकेगा।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हाथों को धोने से इस संक्रमण और कई अन्य बीमारियों से बड़े पैमाने पर बचा जा सकता है। स्वस्थ और कृमि मुक्त जीवन के लिए इन बातो का ध्यान रखना आवश्यक है।

यह दिवस एनीमिया मुक्त भारत का भी हिस्सा है.

उत्‍तरप्रदेश में राष्‍ट्रीय कृमिरोधी दिवस पर एक वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु वाले बच्‍चों और किशोरों को दवा की खुराक पिलाई जाएगी। इनमें शिशुओं के साथ ही स्‍कूली बच्‍चों को भी शामिल किया गया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *